Madhya Pradesh

बुरहानपुरः पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर युवक ने छुआ बिजली का तार, बुरी तरह झुलसा

पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर युवक ने छुआ बिजली का तार

बुरहानपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने बिजली के तारों को पकड़ लिया, जिससे चिंगारियां निकली और बिजली के झटके से वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। बुरी तरह झुलसे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार शाम 7:12 पर पवन एक्सप्रेस पहुंची थी, इस दौरान युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने भी उसे तुरंत उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक बिजली के तारों को पकड़ लिया। बिजली के तारों को पकड़ते ही युवक को चिंगारी के साथ बिजली का तेज झटका लगा, जिससे निकलने के बाद युवक रेलवे लाइन पर गिर गया।

हादसे के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, इसके बाद भुसावल के लिए रवाना किया गया। युवक की पहचान अभी नहीं हुई है, उसने यह कदम क्यो उठाया यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top