Madhya Pradesh

बुरहानपुरः पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, छह पिस्टल सहित 14 हथियार बरामद

अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपी

बुरहानपुर, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाचोरी में पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। सिकलीगर सरकारी स्कूल के पास टपरी में यह फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने पिस्टल बना रहे पाचोरी गांव के हरविंदर सिंह जुनेजा 21 वर्ष, खरगोन निवासी प्यार सिंग 30 वर्ष और पाचोरी के एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मौके से आठ पूरी तरह तैयार देसी पिस्टल, छह अर्ध निर्मित पिस्टल, नौ मैग्जीन सहित पिस्टलों के कलपुर्जे और हथियार बनाने में उपयोग होने वाले औजार बरामद किए हैं।

एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 दिसंबर को खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से इस फैक्ट्री के संबंध में सूचना मिली थी। वे एक निजी वाहन में सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों के साथ ठिकाने पर पहुंचे और टपरी को चारों ओर से घेर लिया, जिससे आरोपियों को भागने का अवसर नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के साथ संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस भी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पिस्टल बनाते पकड़े गए आरोपी हरविन्दर पुत्र हरबनसिंग जुनेजा निवासी पाचोरी के खिलाफ पूर्व में खकनार थाने अवैध हथियार तस्करी का मामला दर्ज है। तब उसे छह हस्त निर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी प्यारसिंग पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन के खिलाफ थाना नसरुल्लाह गंज जिला सीहोर और थाना भगवानपुरा में मामला दर्ज हैं।

इस मामले में उसे तीन देशी कट्टों व हथियार बनाने का सामग्री के साथ पकड़ा था। न्यायालय ने उसे एक साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा थाना बिस्टान जिला खरगोन में उसे 14 देशी कट्टे, 23 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा था। अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने में थाना प्रभारी खकनार अभिषेक जाधव के अलावा उप निरीक्षक शिवपाल सरयाम, रामेश्वर बकोरिया, एएसआइ अशोक चौहान, अमित हनोतिया, तारक अली, प्रेमलाल पाल, महेन्द्र कुसमाकर, प्रधान आरक्षक मेलसिंह, सत्यभान, मुकेश, राजकुमार, निखिलेश, आरक्षक मंगल पालवी, विजेन्द्र, गोलू, जितेन्द्र, आयुश, शुभम, महिला आरक्षक मीना मोरे, रजनी चौहान थाना गणपति नाका और स्वाति थाना कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top