Madhya Pradesh

बुरहानपुरः महाराष्ट्र में सात बच्चों सहित मप्र के 17 मजदूरों को बनाया बंधक, पुलिस ने उस्मानाबाद से कराया मुक्त

महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराकर बुरहानपुर लाया गया

बुरहानपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के गंभीरवाड़ी गांव ले जाए गए बंभाड़ा गांव के 17 लोगों को बंधक बनाकर काम कराने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर शाहपुर थाना पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने उस्मानाबाद के कलेक्टर और स्थानीय प्रशासन की मदद से सभी को मुक्त कराया। टीम मंगलवार को उन्हें मुक्त करा बुरहानपुर ले आई है। बंधक बनाए लोगों में पांच महिलाएं, पांच पुरुष और सात बच्चे शामिल थे।

शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि इन मजदूरों को भाया नाम का व्यक्ति गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र ले गया था और वहां छोड़कर फरार हो गया था। खेत मालिक सतीश पांढरे ने इन मजदूरों से पिछले चार महीने से जबरन काम करवाया। मजदूरों को न तो उनकी संख्या के अनुसार राशन दिया जाता था और न ही मेहनताना। जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी तो खेत मालिक ने उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस संबंध में गमा बारेला निवासी चांदगढ़ बंभाड़ा ने कलेक्टर को आवेदन दिया था। इस पर 29 जनवरी को कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को पत्र जारी कर बंधकों को मुक्त कराने का आदेश दिया था। एसपी के निर्देश पर एएसआई महेंद्र पाटीदार, महिला प्रधान आरक्षक शाबाई मौर्य, संस्था जन साहस के लीगल को-आर्डिनेटर सीएस परमान, राज्य समन्वयक माश्मीन खान व एफओ देवभोरे की टीम गठित कर 11 फरवरी को रवाना की थी। उस्मानाबाद कलेक्टर और स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने मजदूरों को मुक्त कराया और बुरहानपुर ले आई।

उन्होंने बताया कि हर साल बुरहानपुर जिले से बड़ी संख्या में मजदूर काम की तलाश में अन्य राज्यों में जाते हैं, जहां कई बार उन्हें बंधक बना लिया जाता है। पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर मजदूरों की मदद करता है। इस मामले में भी सभी मुक्त कराए गए लोगों को सुरक्षित उनके गांव बंभाड़ा पहुंचा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top