BUSINESS

चांदी के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार करे भारतीय मानक ब्यूरो : प्रहलाद जोशी 

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

नई दिल्ली, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी तथा चांदी के सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजधानी नई दिल्‍ली में आयो‍जित 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ के लिए उपभोक्ताओं की ओर से मांग है। आप (बीआईएस) इस पर विचार-विमर्श कर निर्णय ले सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ से भारत में बहुमूल्य धातुओं के गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को बल मिलेगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो मुख्यालय में बीआईएस स्टूडियो का शुभारंभ किया। यह पहल देश के प्रत्येक उपभोक्ता को गुणवत्ता के प्रति जागरूक मानसिकता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे एक गुणवत्तापूर्ण जागृत राष्ट्र के निर्माण में सहायता मिलेगी।

केंद्र सरकार ने वर्तमान में केवल सोने के आभूषणों तथा अन्य सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य किया है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ता हितों की रक्षा करना तथा उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है। मौजूदा ‘हॉलमार्किंग’ प्रणाली में छह-अंकीय ‘अल्‍फान्‍यूमेरिक कोड’ शामिल है, जो सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top