Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में भीड़ वाली जगहों पर बढ़ायी गयी अतिरिक्त सुरक्षा, बनाये गये बंकर

लखनऊ में एयरपोर्ट के निकट बनाया गया बंकर एवं तैनात पुलिसकर्मी (फोटो)

लखनऊ, 10 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में भीड़—भाड़ वाली जगहों जैसे मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, पर्यटक स्थलों, बड़े स्कूलों, प्रमुख बाजारों, प्रमुख इमारतों, औद्योगिक क्षेत्रों, अस्पतालों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ायी गयी है। यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों की वदी एवं सादे कपड़ों में ड्यूटी लगा दी गयी है। विशेष रूप से हवाई अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर आवागमन पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर जीआरपी व आरपीएफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही है।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है। इसके लिए संवेदनशील जिलों के साथ ही पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिले के पुलिस अधिकारी भीड़ वाले इलाकों में निगरानी रखेंगे। स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों जैसी जगहों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए तत्काल ही एक्शन लेंगे।

— नेपाल से सटे हुए जिलों के थानों की बढ़ी जिम्मेदारी

नेपाल से भारत में किसी भी गतिविधि की रोकथाम के लिए सटे हुए जिलों के थानों की जिम्मेदारी बढ़ी है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस संबंध में नेपाल की सीमा से लगने वाले उत्तर प्रदेश के जिलों के पुलिस ​अधिकारियों से वार्ता भी की है। नेपाल सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर उससे पूछताछ करने एवं संदिग्ध गतिविधि पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

— पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त की गयीं

उत्तर प्रदेश में मई एवं जून माह में तमाम पारिवारिक कार्यक्रमों के रहने के कारण ढेरों पुलिसकर्मियों ने छुट्टियां ले रखी हैं। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं।

— ड्रोन को लेकर सख्त आदेश

यूपी पुलिस मुख्यालय से जिलों में जारी आदेश में ड्रोन को लेकर सख्त आदेश दिया गया है। जिसमें किसी प्रकार की शूटिंग करने, वेब सीरिज या रील बनाने के लिए, सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग नहीं होगा। ऐसा करने पाये जाने पर सख्त कार्रवाई भी होगी। इसी दौरान शनिवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर से पचास किलोमीटर दूर पर किसी संदिग्ध ड्रोन को उड़ता हुआ पाया गया, जिसकी अयोध्या के पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

— शहरों में बने छावनी परिषद की सुरक्षा के लिए बने बंकर

प्रदेश के प्रमुख शहरों में सैन्य इलाके के लिए रूप में बसाये गये छावनी परिषद की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस की ओर से बंकर बनाये गये है। बंकरों के पीछे पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है। लखनऊ में बनाये गये एक बंकर के पीछे चार पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है। जिसमें शिफ्ट के अनुसार दो दो पुलिसकर्मी एक समय में तैनात रहेंगे। छावनी परिषद से जुड़े क्षेत्रों के अलावा शहरों के प्रमुख चौराहों पर भी बंकर बनाये गये हैं।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top