Jammu & Kashmir

बुंगस घाटी को एक अनोखे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है- मुख्यमंत्री

omar abdullah

जम्मू, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को घोषणा की कि कुपवाड़ा जिले में बुंगस घाटी को एक अनोखे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और इस क्षेत्र के लिए कुल 72 लाख रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं।

प्रश्नकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा सदस्य शेख खुर्शीद के एक सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि 2024-25 के लिए योजना के लिए स्वीकृत आवंटन 30 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगस को एक अनोखे गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने पूंजीगत बजट 2024-25 के तहत 72 लाख रुपये की राशि के विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top