Delhi

केजरीवाल के लिए बंगला मूलभूत सुविधाओं में से एक हो गया है – वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगला बदलने पर निसाना साधा  ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगला बदलने पर कटाक्ष किया है ।

वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर कहा कि केजरीवाल के लिए बंगला मूलभूत सुविधाओं में से एक हो गया है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भ्रष्टाचार और घोटालों से बने शीश महल से निकल कर नये बंगले में जा रहे हैं, वह दिखाता है कि केजरीवाल का मोह बंगले से है और वे खास आराम पसंद जगह में रहना चाहते हैं ।

सचदेवा ने कहा कि यथार्थ तो ये है कि आआपा का चरित्र ही ढोंग और दिखावे का है ।उन्होंने कहा कि केजरीवाल का चेहरा भ्रष्टाचारी का है , बंगला बदलने से भ्रष्टाचार नहीं खत्म होगा । सचदेवा ने कहा कि आआपा के सर्वविदित चरित्र को नया ठिकाना देकर व हमारे दिल्ली वासियों को समस्याओं की दीवारों वाला घर देकर केजरीवाल की नए बंगले में आराम फ़रमाने की मंशा, आआपा के वास्तविक चरित्र का प्रमाण है ।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली कर लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए। आआपा मुख्यालय के नजदीक स्थित यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित था।

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top