BUSINESS

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई । बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा के शेयर 3.11 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल्स, ब्रिटानिया, एनटीपीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 0.88 प्रतिशत से लेकर 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,360 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,566 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 794 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 150.11 अंक उछल कर 78,657.52 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिर कर 78,542.37 अंक तक पहुंचा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण इस सूचकांक में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 78,936.65 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 394.67 अंक की मजबूती के साथ 78,902.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 40.10 अंक की तेजी के साथ 23,783 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक में भी मामूली गिरावट आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में दोबारा तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 105.80 अंक की बढ़त के साथ 23,848.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 368.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 78,507.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 98.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,742.90 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top