रायबरेली,28नवम्बर (Udaipur Kiran) ।चकबंदी विभाग के लेखपाल को गुरुवार सुबह दबंगों ने गोली मार दी।परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।लेखपाल ग्राम प्रधान का पति है । आपसी रंजिश में हमले की आशंका जताई जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर लोनारी गांव की प्रधान स्वाति के पति दिनेश कुमार सुल्तानपुर जिले में चकबन्दी विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। सुबह तड़के जब वे घर से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए दबंगों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया, गोली उनकी पीठ पर लगी। आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने इस मामले में गाँव के ही पाँच लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक प्रधान ने रायबरेली जिला प्रशासन से गाँव की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी,जिससे नाराज़ दबंगों ने उन पर फायरिंग की है।
जिला अस्पताल के डॉ. एस के सिंह ने बताया कि घायल के पीठ पर गोली लगी है। प्राथमिक उपचार देकर उसे एडमिट कर लिया गया है,हालात में सुधार है। भदोखर थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनेश कुमार प्रधान पति ग्राम रंजीतपुर लोनारी के ऊपर शत्रोहन पुत्र राम अवतार सहित पांच अन्य व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग कर हमला कर दिया था। फायरिंग में कुछ छर्रे उसकी पीठ पर लगे हैं।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे