CRIME

दबंगों ने घर पर किया पथराव

दबंगों ने घर पर किया पथराव

हमीरपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार को पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराते हुए तहरीर दी है। वीडियाे में कुछ दबंग उसके घर पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। पीड़िता ने अरोप लगाया है कि दबंग उसका गेट तोड़कर घर में घुस आए। उसके और पति के साथ मारपीट की है।

पठानपुरा की रहने वाली साधना सोनी ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले के ही भोलू यादव, अभय सोनी और पुष्पेन्द्र यादव ने गाली-गलौज करते हुए उनके घर पर पथराव किया। गेट तोड़कर भीतर घुस आए। आरोप है कि दबंगों ने घर के अन्दर घुसकर साधना सोनी और उसके पति विजय के साथ मारपीट की है। पीड़िता साधना सोनी ने बताया कि दबंग युवकों की शिकायत उनके घर की गई। उसका कोई असर नहीं हुआ। अब वही दबंग उसके बेटे उज्ज्वल को रास्ते में रोककर प्रताड़ित करते हैं। जान माल की धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि तीनों दबंगों की दबंगई से वह भयभीत है। इसलिए तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top