Chhattisgarh

कोरबा : मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रतिनिधि के साथ दबंगों ने की मारपीट

कोरबा, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने विधायक प्रतिनिधि को भी नहीं छोड़ा। कोरबा के दादर गांव में दबंगों ने भाजपा विधायक और मंत्री लखनलाल के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट की है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी का है।

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर हंगामा शुरू हुआ था। इसी बीच दबंग ने मंत्री लखनलाल देवांगन के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दादर गांव में दबंगों ने सरेआम विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल से साथ मारपीट की। एक दबंग ने गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र को झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। वहीं एक महिला ने लकड़ी से राजेंद्र को मारा। घटना के बाद पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने आज मानिकपुर चौकी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री लखनलाल देवांगन से भी मामले की शिकायत की गई है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top