मथुरा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना शेरगढ़ के पैंगांव में शुक्रवार शाम दंगल को लेकर जुटी पंचायत में पुरानी रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान और उनके विपक्षी के बीच गोलियां चल गईं। इनमें पैगांव प्रधान गोली लगने से घायल हाे गए। वहीं, विपक्षी पहलवान मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब हो कि पैगांव में मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण द्वारा कराए जाने वाले भव्य दंगल और मेले की तैयारी के संबंध में पंचायत जुटी थी। इसमें प्रधान कृष्ण सिंह मौजूद थे। तभी बीच पंचायत में कृष्ण के पिता रामवीर प्रधान की 20 करोड़ की ग्रांट की खातिर सुपारी देकर हुई हत्या में नामजद अनमोल पहलवान वहां पहुंच गया। दोनों का एक दूसरे से आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें अनमोल पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कृष्ण घायल हो गया। अनमोल को लेकर तुरंत उसके परिचित शहर के निजी अस्पताल आए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, प्रधान कृष्ण को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गांव के लोगों ने छाता पर आगरा-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया है। मौके पर कई थानों के फोर्स के साथ एसएसपी, एसपी देहात व अन्य आलाधिकारी पहुंच गए हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / मोहित वर्मा