CRIME

गोली के शिकार बंधन बैंककर्मी पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती,रात में एसपी ने खुद की घटनास्थल पर जांच

अररिया फोटो:एसपी घटनास्थल की जांच करते

अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के पलासी थाना क्षेत्र के सालगोड़ी मोड़ के समीप बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी।जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना के बाद जहां घायल बैंककर्मी को सीधे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।वही रात से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई स्वयं एसपी अमित रंजन,सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित पलासी थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

घायल बंधन बैंककर्मी का इलाज पूर्णिया निजी अस्पताल में चल रहा है।जहां बुधवार को घायल का ऑपरेशन होने की जानकारी दी गई।घटना को लेकर पलासी थाना पुलिस पूर्णिया निजी अस्पताल पहुंचकर घायल बैंककर्मी और उनके परिजनों से भी पूछताछ की है।घायल बैंककर्मी दीपक कुमार पिता सीताराम यादव किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का रहने वाला है।गोली बैंककर्मी को पीठ के पास लगी है।

मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना को लेकर वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top