बिना डाक्यूमेंट मिले मोटरसाइकिल का साढ़े 24 हजार का किया चालानहिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान हांसी में अनाज मंडी पुलिस चौकी पुलिस ने साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वाले बुलेट मोटरसाइकिल का 35 हजार रुपए का चालान कर उसे इंपाउंड कर लिया। इसी तरह बिना डाक्यूमेंट के होंडा मोटरसाइकिल का साढ़े 24 हजार का चालान किया गया।हांसी अनाज मंडी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा कोहरे व धुंध में सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान जब एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोक उसके साइलेंसर को चैक किया गया तो उसके अंदर से गोली चलने जैसी आवाज निकली। इसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल का 35 हजार रुपये का चालान कर उसे इंपाउंड किया गया है। इसी तरह चैकिंग के दौरान बिना डाक्यूमेंट के मिले एक होंडा का साढ़े 24 हजार का चालान किया गया। उन्होंने सभी वाहन चालकों से कोहरे व धुंध में यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया और कहा कि कोहरे व धुंध में पारदर्शिता बहुत कम हो जाती है। ऐसे में अपने वाहन को अपनी लेन में चलाए और लेन बदलते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें तथा अपने से आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बना कर रखें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर