Uttar Pradesh

बहराइच में मदरसे पर चला बुलडोजर

मदरसा को गिराता बुलडोजर

बहराइच, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जिले में 30 साल पुराने एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर रखे।

नानपारा तहसील के मटेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुलबुल नेवाज गांव में एक मदरसा संचालित था। यह मदरसा गांव की खलिहान जमीन पर 30 वर्ष पूर्व अवैध रूप से बनाया गया था। खलिहान की जमीन पर बने मदरसे पर कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखा गया थे। कोई कार्रवाई न होने पर रफीक ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आज नानपारा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थानाध्यक्ष मटेरा के अलावा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मदरसा पर बुलडोजर से कार्रवाई कर गिरा दिया गया।

तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि गांव के रफीक ने लखनऊ हाईकोर्ट में वाद दायर किया था। जिसमें खलिहान की जमीन पर मदरसा बनाए जाने की शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर मदरसा को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।

——————–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top