Uttar Pradesh

संभल सांसद के घर के बाहर की सीढ़ियों पर चला बुलडाेजर

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर नाली के ऊपर बनीं सीढ़ियों  काे ध्वस्त करती जेसीबी

मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर नाली के ऊपर बनी सीढ़ियों को नगर पालिका परिषद की जेसीबी ने शुक्रवार काे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई की ड्रोन से निगरानी भी की गई। हाल ही में संभल हिंसा भड़काने और बिजली चोरी के आरोप में सांसद के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।

शुक्रवार को संभल नगर पालिका परिषद की टीम बुलडाेजर और काफी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना नखासा क्षेत्र स्थित दीपा सराय में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची। बुलडाेजर ने उनके घर के बाहर नाली पर बनी अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण हो रहा था। इस बारे में पहले ही सांसद बर्क को नोटिस जारी किया गया था।

24 नवम्बर को संभल में मंदिर मस्जिद विवाद में हुुई हिंसा के मामले में हिंसा भड़काने के आरोप में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते गुरुवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज हुआ है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top