काठमांडू , 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैलाली जिले के धनगढी में अस्पताल चलाने के लिए ली गई जमीन के भवन में चर्च की गतिविधियां चलाये जाने के आरोप में मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। साथ ही प्रशासन ने अस्पताल चलाने की अनुमति लेने वाली संस्था और चर्च की गतिविधि करने वाली संस्था का प्रमाण पत्र खारिज कर दिया है।
धनगढी उप महानगरपालिका के मेयर गोपाल हमाल ने बताया कि धनगढी के वार्ड नम्बर 6 में एक जमीन को किराए पर लेकर ‘लेट मी इन’ नामक संस्था ने स्किन अस्पताल चलाने के लिए भवन का निर्माण किया था। यह कोरिया की संस्था है, जो नेपाल के काठमांडू सहित कई शहरों में स्किन अस्पताल का संचालन करती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के भवन में बिना इजाजत चर्च की गतिविधि चलाने और उसकी आड़ में धर्मांतरण का धंधा चलाने के आरोप में नेपाल लाइफ वर्ल्ड मिशन नामक ईसाई संस्था का भी प्रमाणपत्र खारिज कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि धनगढी में बने इस अस्पताल में इलाज तो नहीं हुआ लेकिन वहां चर्च की गतिविधि होने और धर्मांतरण का धंधा चलाने के आरोप में बुलडोजर चलाया गया है। मेयर गोपी हमाल ने कहा कि पूरी जांच के बाद अवैध काम करने की बात साबित होने पर बुलडोजर चलवाया गया है।
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / सुनीत निगम