
कानपुर, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में जोन चार के अन्तर्गत जरीब चौकी से लेनिन पार्क से होते हुए गोपाल टॉकीज से वनखण्डेश्वर मंदिर चौराहे से लेकर बजरिया तक नाली और नालों के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण ढहाते हुए अभियान चलाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों काे चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगली बार उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में बढ़ते ट्रैफिक के लिए नासूर बनते जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। इसी क्रम में महापौर प्रमिला पांडेय दलबल के साथ जोन चार के अन्तर्गत जरीब चौकी से लेनिन पार्क, गोपाल टॉकीज, वनखण्डेश्वर मन्दिर से लेकर बजरिया तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस अभियन में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ तथा नाला-नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण और नों वेडिंग जोन में लगे लगभग आठ ठेले, अठारह टट्र, नौ टीन शेड, चार गुमटी, ग्यारह काउन्टर, ग्यारह तिरपाल, आठ लोहे की ग्रिल, आठ बेंच, आठ डमी, अट्ठाइस बैनर, तीन होर्डिंग, अस्सी कट आउट, आठ ग्लो साइन बोर्ड के साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बने तीन चबूतरे को हटाते हुए सत्तरह मेज-कुर्सी को जब्त किया है।
महापौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फुटपाथ एवं नाला-नालियों पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन नगर निगम के सफाई कर्मियों को परेशानी होती थी, साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में वाहन सवारों, पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। साथ ही यह अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
