Uttrakhand

अवैध कब्जा कर बनायी एक और मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बुलडोजर की कार्यवाही को अंजाम देते प्रशासनिक अधिकारी

हरिद्वार, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुमन नगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने आज ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही से पहले जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही आज मजार पर बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम हरिद्वार जयवीर सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा। बताया कि संरचना का सरकारी भूमि पर निर्माण कराया गया था। यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top