रायपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूरजपुर में दोहरी हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुलदीप साहू के अवैध घरों पर बुलडोजर कार्रवाई को पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि हम एक विकसित समाज में रह रहे हैं, न कि जंगलराज में। उनका कहना था कि संविधान और प्रजातंत्र की स्थापना इसीलिए की गई थी ताकि हर नागरिक के अधिकार और हितों की रक्षा हो सके और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के किसी पर भी कार्रवाई करना ठीक नहीं है।
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बलरामपुर पहुंचे सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि कानून का पालन सुनिश्चित करना ही लोकतंत्र की नींव है। संविधान इसलिए बनाया गया ताकि हर व्यक्ति के साथ उचित और समान व्यवहार हो। उनका मानना था कि ऐसी कार्रवाइयां कानून की प्रक्रिया का उल्लंघन करती हैं और जनता में एक गलत संदेश भेजती हैं कि बिना न्यायिक प्रक्रिया के भी कार्रवाई की जा सकती है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जिला बदर का आरोपित पुलिस के संरक्षण में थाने में बैठकर पुलिसवालों को निर्देश दे रहा था। उन्होंने कहा कि सूरजपुर के थाने में बैठकर आरोपित पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रहा था, यहाँ तक कि उनसे अपने लिए चीज़ें मंगवा रहा था। ऐसा व्यक्ति कानून का पालन करने के बजाय कानून का मजाक बना रहा था और इसके पीछे पुलिस का सहयोग था। उन्होंने इस मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले के एसपी और कलेक्टर के स्थानांतरण कर देने से भी न्याय नहीं मिला है, क्योंकि असली जिम्मेदार वे लोग हैं, जिन्होंने खुलेआम इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया और आरोपित को संरक्षण प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल