RAJASTHAN

जरुरत के हिसाब से हाे सकेगा पटवार मण्डलों का भवन निर्माण

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि भवन विहीन पटवार मण्‍डलों में भवन निर्माण राज्‍य सरकार की नीति, प्रशासनिक आवश्‍यकताओं एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्‍धता के आधार पर किया जाता है।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। विधायक रेवन्तराम डांगा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि खींवसर विधान सभा क्षेत्र में कुल 59 पटवार मण्‍डल है। इनमें से 40 पटवार मण्‍डलों के भवन निर्मित है तथा 19 पटवार मण्‍डल भवन विहीन है। उन्होंने इनकी सूची प्रस्तुत की।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top