CRIME

मथुरा में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी  हेमेंद्र गर्ग की फाइल फोटो

मथुरा, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं।

एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ ​​हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए। घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है। एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top