चंबा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि विकास खंड भरमौर, सलूणी और भटियात में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में कार्यरत कामगारों और उनके परिवारों को बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराना है।
जागरूकता शिविरों का कार्यक्रम
25 अक्तूबर: विकास खंड भरमौर में 11 बजे, 84 मंदिर परिसर में जागरूकता शिविर होगा। इसमें ग्राम पंचायत भरमौर, सचुंई, खणी, हडसर, गरिमा और पंरघाला के लोग शामिल हो सकेंगे।
26 अक्तूबर: विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत हिमगिरी में 11 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन होगा, जिसमें ग्राम पंचायत पंजेई, खडजोता और हिमगिरि के कामगारों को लाभान्वित किया जाएगा।
29 अक्तूबर: विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत कूडणू में 11 बजे जागरूकता शिविर होगा। इसमें ग्राम पंचायत परछोड़, बनेट, तुरकड़ा, मलुंडा और कूडणू के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
30 अक्तूबर: विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत डियूर में 11 बजे विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत पिछला डियूर, ग्राम पंचायत लनोट और ग्राम पंचायत डियूर के लोग शामिल होंगे।
इन शिविरों के माध्यम से कामगारों को उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी, जिससे उन्हें बेहतर आर्थिक और सामाजिक स्थिति प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला