सीहोर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को सीहोर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज में होगी। मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह मतगणना का प्रभारी बनाया है। इसके साथ प्रभारी जिला पंचायत सीईओ एवं सयुक्त कलेक्टर नितिन टाले एवं संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत को सहायक प्रभारी बनाया है।
रविवार को जारी आदेश के अनुसार मतगणना संबंधित निर्वाचन व्यवस्था के तहत विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है एवं इनकी सहायता के लिए सहायक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह, एमपीईबी डीई संजीव सिंह, लोनिवि कार्यपालन यंत्री, एस यादव, सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित, जिला आबकारी अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील बोहित, जिला कोषालय अधिकारी आरके जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, प्रदीप सक्सेना, राजकुमार सगर, हिरेंद्र सिंह कुशवाह, पंकज जैन, उप संचालक जनसंपर्क देवेंद्र ओगारे को नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना दिवस 23 नवंबर को प्रात: 05 बजे से मतगणना स्थल पर रहकर मतगणना समाप्ती तक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर