सीहोर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुधनी विधानसभा उप चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि टीमवर्क के रूप में पूरी लगन से कार्य किया जाए तो शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं है। कलेक्टर ने बुधवार को वीसी के माध्यम से बुधनी जनपद के सभी बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों, सेक्टर अधिकारियों, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को संबोधित किया।
उन्होंने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि गत विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी क्षमताओं का परिचय देते हुए आपने अधिक से अधिक मतदान कराया और प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा उप चुनाव में अपनी उसी उर्जा और क्षमता का उपयोग करते हुए समन्वित रूप से एक बार फिर शत प्रतिशत मतदान के लिए अभी से जुट जाना है।
उन्होंने कहा कि अगले 6 दिनों में प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर उन्हें मतदान पर्ची प्रदान करने तथा मतदान करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करना है। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि उन मतदाताओं की सूची तैयार कर ली जाए जो रोजगार के लिए गांव या शहर से बाहर अन्य जिलों या प्रदेशों में गए है, उनसे संपर्क कर मतदान करने के लिए अनुरोध किया जाए।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान कराने की कार्य योजना बनाकर पूरी गम्भीरता से आज से ही मतदाताओं से सम्पर्क करना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। वीसी में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह तथा बुधनी जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर