Madhya Pradesh

बुधनी विधानसभा उपचुनावः होम वोटिंग के पहले दिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह से मतदान

बुधनी विधानसभा उपचुनावः होम वोटिंग

सीहोर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । होम वोटिंग के पहले दिन मंगलवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 313 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार से होम वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने के लिए 49 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग के लिए 49 सेक्टर अधिकारियां की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 06 मतदान दल रिजर्व रहेंगे।

होम वोटिंग का विकल्प देने वाले मतदाता

बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प दिया है। इनमें 208 मतदाता 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के हैं तथा 105 दिव्यांग मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा में कुल होम वोटर्स की संख्या 6790 है। जिसमें 85 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 1874 तथा 4916 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है।

होम वोटिंग के लिए मतदान दलों की संख्या

बुधनी विधानसभा उप चुनाव में होम वोटिंग के लिए के लिए 49 मतदान दल होम वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न करा रहे हैं। बुधनी विधानसभा में 49 मतदान दल 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग की कार्यवाही सम्पन्न करा रहे हैं।

मतदान दल में कौन-कौन

एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक, एक एमओ, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियो ग्राफर तथा सेक्टर ऑफिसर हैं।

लोकतंत्र को मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद

चाहे किसी की उम्र 85-90-95 वर्ष से अधिक हो या कोई बिस्तर में हो, किसी को चलने या अन्य किसी प्रकार की तकलीफ हो, परन्तु उनमें लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का जज्बा कायम है और उन्होंने आज पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बुधनी विधानसभा उप चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया गया। होम वोटिंग की सुविधा के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं और उसके परिजनों ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top