Madhya Pradesh

बुधनी विधानसभा उपचुनावः कलेक्टर-एसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

– वाहनों की सघन चैकिंग और आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश

सीहोर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी चेक पोस्ट स्थापित कर अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर लगे नांदनेर एसएसटी चेक पोस्ट सहित अन्य चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और एसएसटी दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए। निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुएं जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो, उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्त करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने एसएसटी दल के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।

कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बुधनी उप निर्वाचन के तहत शाहगंज, बनेटा, डोबी, बकतरा सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर, और दिव्यांगों के लिए रैम्प, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, शौचालय, साफ-सफाई तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी शुक्ला ने सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह एवं एसपी शुक्ला ने शाहगंज के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एवं डोबी के शासकीय स्कूल में संचालित हो रही कक्षाओं का भी निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की।

कलेक्टर-एसपी ने की मतदान की अपील

मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह एवं एसपी शुक्ला ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट बहुमूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से 13 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने की अपील की है।

363 मतदान केंद्रों पर 13 नवंबर को होगा मतदान, 2,76,397 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रमानुसार मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी। जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top