Jammu & Kashmir

बुद्धल का किसान अपनी कड़ी मेहनत से घर पर ही फल, फूलों की कर रहा खेती

जम्मू ,7 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले के बुधल क्षेत्र के केवल गांव के स्थानीय किसान मुहम्मद रफीक जो पिछले कई सालों से सघन खेती से जुड़े हैं और लगातार अपनी मेहनत से घर पर ही विभिन्न प्रकार के फूल, फल और अन्य सब्जियों की खेती कर रहे हैं। और अपने घर की आजीविका चला रहे हैं। मोहम्मद रफीक ने बताया कि वह ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं इसलिए उन्होंने खेती का सबसे अच्छा और आसान तरीका ढूंढ निकाला।

जिससे वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं, उन्होंने बताया कि मैं कई सालों से खेती कर रहा हूं और सब्जियां और फल पैदा करने के बाद उन्हें बुधल के बाजार में बेचता हूं। मुहम्मद रफीक ने प्रशासन से अपील की है कि वह बुधल के किसानों को ज्यादा से ज्यादा कृषि सहायता देने पर ध्यान दें और किसानों को खेती से जुड़ी योजना के बारे में जागरूक करें ताकि बुधल के किसान भी अपनी खेती के प्रति जागरूक हो सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta

Most Popular

To Top