चंडीगढ़, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बुधवार को सदन में पेश बजट में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना शुरू करने का ऐलान किया है। सरकार अब पंजाब के गांवों में स्ट्रीट लाइटें खंभों की बजाए घरों की छतों पर लगाई
जाएंगी। इस लाइट का कनेक्शन घर की लाइट के साथ होगा और इसका खर्च सरकार वहन करेगी।
वित्त मंत्री हरपाल
चीमा ने सदन में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना शुरू
करने का ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में 90 प्रतिशत परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है, जिससे
उनका आर्थिक बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली क्षेत्र में 7,614
करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को 300
यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री
स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 2.5 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन स्ट्रीट लाइट के लिए खंभे नहीं लगाए जाएंगे। इन्हें लोगों के घरों की छत पर लगाया
जाएगा। इन स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन लोगों के घरों में लगे मीटरों के साथ होगा। इस
स्ट्रीट लाइट का बिल सरकार वहन करेगी। इसका खर्च संबंधित व्यक्ति के बिल से
कम कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार ने इस योजना के लागू करने के लिए 115 करोड़ रुपये का
बजट रखा है। चीमा ने कहा कि पहले पंजाब को बत्ती गुल पंजाब कहा जाता था, अब पंजाब
को बत्ती फुल पंजाब कहा जाता है। राज्य के 166 शहरों व कस्बों में भी स्ट्रीट
लाइटों का रिव्यू किया जाएगा। 166 कस्बों में साफ सफाई, पानी, सीवरेज, स्ट्रीट
लाइटें प्रदान के लिए 225 करोड़ रुपए अलॉट किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
