गांधीनगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई 20 फरवरी को राज्य सरकार का 2025-2026 के लिए
बजट पेश करेंगे। लगभग 30 दिन तक चलने वाले बजट सत्र में करीब 6 विधेयक या संशोधित विधेयक पेश किए जाएंगे। सोमवार को इस संबंध में राजभवन से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
गुजरात सरकार का बजट सत्र आगामी 19 फरवरी से शुरू होगा। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वर्ष 2024-2025 के लिए गुजरात सरकार का 3 लाख 32 हजार 465 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसमें महिलाओं, किशोरियों, बालकों, कुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं की गई थी। बजट सत्र के बाद राज्य में स्थानीय स्वराज के चुनाव की तारीखों की भी घोषणा की जा सकती है।
विधानसभा सूत्रों के अनुसार बजट सत्र के दौरान जंत्री संबंधी अंतिम दर भी तय कर घोषणा किया जाएगा। जमीन के मार्केट वैल्यू और मांग के आधार पर जंत्री दर में बदलाव किया जा सकता है। राज्य सरकार ने कुछ समय पूर्व जंत्री दर में बढ़ाेतरी का सुझाव पेश किया था। इसमें कई जगह जंत्री दर में दोगुना से लेकर 9 से 10 गुना बढ़ गया था। बढ़ी जंत्री दर के कारण जहां एक ओर बिल्डर परेशान हो गए थे, वहीं आम आदमी को भी मकान खरीदने में अधिक रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय