धर्मशाला, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कांगड़ा जिला के बैजनाथ-पपरोला और पालमपुर रेलवे स्टेशनों पर अति आधुनिक सुविधाएं विकसित करने के लिए चालू बजट में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने के लिए रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने उन्हें बताया की इन स्टेशनों को नवीनतम विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करके रेल यात्रियों को मुफ्त वाई फाई, मल्टी डिज़ाइन फर्नीचर, दिव्यांगों की सुबिधाओं, एप्रोच रोड को चौड़ा करना, उच्च स्तरीय प्लेटफार्म,बइंटर कनेक्टिविटी , सुरक्षा, एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल, एक्सेलेटर, पेय जल सहित अनेक नई सुविधाएं विकसित करने के लिए इस साल के रेलवे बजट में पर्याप्त धनराशि प्रदान की गई है और अगर जरूरत पड़े तो अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री ने इन रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशनों के रूप में विकसित करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य करने का आदेश दिया है ताकि इस पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके तथा स्थानीय लोगों को सुविधा के साथ ही धनाढ्य पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके ताकि क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि के नए युग का सूत्रपात किया जा सके।
उन्होंने बताया की नए रेलवे बजट में कांगड़ा जिला के रेल नेटवर्क को रिडिजाइन किया जायेगा ताकि पूरे क्षेत्र में नियमित और विश्वसनीय रेल ढांचा विकसित किया जा सके जिससे ज्यादा संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक रेल नेटवर्क के माध्यम से कांगड़ा घाटी का दौरा कर सकें और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ा कर समृद्धि के युग का सूत्रपात किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों की सुविधाओं के विस्तार की सम्भावनाओं के लिए रेलवे एक ब्लू प्रिंट तैयार कर चुकी है और अब बजट प्रावधान होने पर इस ड्राफ्ट पर कार्य तेजी से शुरू किया जायेगा।
राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने कहा है कि राज्य में रेल सुविधाओं के विकास से कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों, पर्यटन स्थलों तथा प्राचीन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के आबागमन को आसान किया जा सकेगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला