Uttar Pradesh

बजट पीएम मोदी के विजन ‘विकसित भारत’ का ठोस प्रतिबिम्ब : मंत्री नन्दी

मंत्री नन्दी

प्रयागराज, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । आज का बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 विकसित भारत का ठोस प्रतिबिम्ब है। सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प को यथार्थ बनाने में दिशा निर्धारक सिद्ध होगा।

उप्र के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रस्तुत बजट को लेकर कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनन्दन। उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग और प्रत्येक सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं। जो कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की मूल भावना के अनुरूप है।

नन्दी ने कहा कि, प्रस्तुत बजट से औद्योगिक विकास के माध्यम से लक्षित आर्थिक उपलब्धियों को द्रुत गति से प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। क्योंकि इसमें औद्योगिक विकास के आधार स्तम्भों इन्वेस्टमेंट, एक्सपोर्ट एवं मैन्युफैक्चरिंग को व्यापक बनाने एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बनाने की योजनायें समाहित हैं।

देश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ मध्यम वर्ग को वार्षिक आय पर टैक्स स्लैब में दी गई राहत ऐतिहासिक है। इस कदम से भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के अभियान में मध्यम वर्ग का और अधिक उत्साहित योगदान एवं सहयोग प्राप्त होगा। इस बजट में आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इण्डिया, स्वदेशी तकनीकि, स्टार्ट अप, लोकल फॉर वोकल एवं एमएसएमई जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता व प्रोत्साहन प्रदान किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top