RAJASTHAN

प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखेगा बजट : भंसाली

jodhpur

जोधपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल और राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट की ओर से विकसित राजस्थान 2047: विजन, मिशन व चैलेंजेज विषयक संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति भवन में किया गया।

आईक्यूएसी की निदेशक प्रो. संगीता लूंकड़ ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली थे। कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतुल भंसाली ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राजस्थान बजट 2025-26 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ और जेडीए के पूर्व अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। वहीं अध्यक्षता विवि के कला संकाय के डीन प्रो. मंगलाराम बिश्नोई ने की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top