HEADLINES

राजकीय सम्मान के साथ बुद्ध के पवित्र अवशेष वियतनाम के लिए रवाना

बुद्ध के अवशेष की पूजा अर्चना करते बौद्ध भुक्छु

नई दिल्ली, 1 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय संग्रहालय से राजकीय सम्मान के साथ बुद्ध के पवित्र अवशेष को वियतनाम के लिए रवाना कर दिया गया। गुरुवार की शाम बुद्ध के पवित्र अवशेष को हिंडन एयर बेस से वियतनाम के लिए रवाना किया गया। रास्ते में बौद्ध भिक्षु मंत्रोच्चार और प्रार्थना की। हवाई अड्डे पर विदाई के लिए वायुसेना का विशेष गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्रालय पहली बार वियतनाम में सारनाथ के पवित्र बुद्ध अवशेष की प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है, जो संयुक्त राष्ट्र दिवस वेसाक 2025 के भव्य समारोह के दौरान आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

अवशेष को सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार से औपचारिक रूप से दिल्ली लाया गया, जहां से वियतनाम ले जाया गया। अवशेष को वरिष्ठ भिक्षुओं की देखरेख में भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से हो ची मिन्ह सिटी ले जाया जाएगा। यह प्रदर्शनी वियतनाम के चार शहरों में 22 मई तक आयोजित की जाएगी। मंत्री किरेन रिजिजू और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव, आदरणीय शार्त्से खेंसुर रिनपोछे जंगचुप चोएडेन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पवित्र प्रदर्शनी समारोह में भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top