
सहरसा, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत विधायक अनुशंसा के माध्यम से बिहार सरकार से सहरसा में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति देने के लिए आग्रह किया गया था। सहरसा नगर निगम क्षेत्र में इन विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति मिलने के उपरांत बुडको द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है।
विधायक आलोक रंजन ने कहा कि 15.16 करोड़ की लागत से नगर निगम सहरसा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों में यह राशि खर्च की जायेगी। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत विधायक अनुशंसा के तहत सहरसा नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई थी। सहरसा विधायक ने बताया कि वे सहरसा के हर क्षेत्र को बेहतर बनाने,पथ एवं नाला निर्माण करवाकर यातायात एवं जलजमाव सम्बंधी समस्याओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इन सड़को के निर्माण होने से शहर के वर्षों से जर्जर पथ का कायाकल्प होगा तथा लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी ।विधायक डॉ रंजन ने कहा कि सहरसा के हर क्षेत्र को बेहतर बनाने, पथ एवं नाला निर्माण करवाकर यातायात एवं जलजमाव सम्बंधी समस्याओं को मिटाने के लिए मैं संकल्पित हूं।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
