कोकराझार (असम), 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के 26 समुदायों का एक विजन डॉक्यूमेंट विमोचन समारोह आगामी 30 दिसंबर को गुवाहाटी के माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
बीटीसी परिषदीय सरकार की ओर से आज जारी एक बयान में बताया गया है कि असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि, बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो और असम सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के अलावा बीटीसी के कार्यकारी सदस्यों के साथ-साथ पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
बीटीसी सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूरे क्षेत्र में सभी पहलुओं में सर्वांगीण विकास, एकता और सशक्तिकरण का लाभ उठाना है। कार्यक्रम में जिन जनजातियों के लिए विजन डॉक्यूमेंट का अनावरण किया जाएगा उनमें गारो, राभा, हाजोंग, मदाही कछारी, बर्मन मांडई, बर्मन कछारी, नाथ योगी, सूत्रधर, केवट, गरिया, बोडो, कलिता, हिंदी भाषी, गोरखा, सरनिया कछारी, कोच राजबंशी, मुस्लिम, आदिवासी, साउताल, कुरुख, मुंडा, उड़िया आदि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बंगाली समुदाय में सात अनुसूचित जातियां भी शामिल हैं जिसमें नमःशूद्र, कैवर्त, माली (भुइमाली), हीरा, बंगाली सूत्रधर, पाटनी, मोची (हरिजन) हैं। बीटीआर प्रशासन ने बताया है कि बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो समुदायों के विजन डॉक्यूमेंट जारी होने के बाद अपनी बातों को रखेंगे। वह विजन डॉक्यूमेंट में उद्देश्य, प्रमुख कदमों और भविष्य के कदमों के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त करेंगे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा