Assam

बोडोलैंड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा बीटीआर शांति समझौता 

बोडोलैंड अचीवर्स अवार्ड समारोह ने उत्कृष्टता का जश्न मनाया।

कोकराझार (असम), 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । 5वें बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) शांति समझौता आज पूरे उत्साह के साथ बीटीसी परिषद सरकार मना रही है। आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी।

बीटीआर शांति समझौते के मद्देनजर बीते कल भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं बोडो समझौता दिवस समारोह के तहत आयोजित बोडोलैंड अचीवर्स अवार्ड समारोह बीती रात कोकराझार के बोडोफा सांस्कृतिक परिसर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 84 विभागीय और 56 गैर-विभागीय उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार मोबाइल थेरेपी वैन लॉन्च की गईं और मोटराइज्ड व्हीलचेयर प्रदान की गईं, जिन्हें द हंस फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया।

इस मौके पर आयोजित एक सभा को बीटीसी के सीईएम प्रमोद बोडो ने संबोधित करते हुए अपने प्रशासन द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में बीटीसी के प्रधान सचिव आकाश दीप, बीटीसीएलए अध्यक्ष कातीराम बोडो, विधायक जिरोन बसुमतारी, ईएम, एमसीएलए, कोकराझार नगरपालिका बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा ब्रह्म समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top