Assam

बीटीसी ईएम डॉ. स्वर्गियारी ने शहीद स्मारक की रखी आधारशिला

बीटीसी ईएम डॉ. स्वर्गियारी ने शहीद स्मारक की रखी आधारशिला ।

कोकराझार (असम), 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय नायकों की कुर्बानियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के सूचना और जनसंपर्क, पीएचई आदि के कार्यकारी सदस्य डॉ. निलुत स्वर्गियारी ने आज द्विफांग नलबारी में शहीद स्मारक की आधारशिला रखी।

समारोह के दौरान डॉ. स्वर्गियारी ने उन लोगों को याद करने के महत्व पर जोर दिया जिन्होंने बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में शांति और प्रगति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, “यह स्मारक शहीदों के प्रति एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”

उन्होंने बीटीसी की बीटीआर को एक समृद्ध समुदाय में विकसित करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया और इन प्रयासों में बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो के नेतृत्व की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top