Assam

राज्यपाल से बीटीसी के सीईएम ने की मुलाकात, कोकराझार आने के लिए किया आमंत्रित

बीटीसी सीईएम ने असम के राज्यपाल से की मुलाकात, कोकराझार आने का न्योता दिया।
बीटीसी सीईएम ने असम के राज्यपाल से की मुलाकात, कोकराझार आने का न्योता दिया।
बीटीसी सीईएम ने असम के राज्यपाल से की मुलाकात, कोकराझार आने का न्योता दिया।

गुवाहाटी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य आगामी 21 सितंबर को कोकराझार जिले का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) प्रशासन ने आज दी है। बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) प्रमोद बोडो ने शुक्रवार की देर शाम को गुवाहाटी स्थित राजभवन में अपनी शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के बाद प्रमोद बोडो ने बताया है कि राज्यपाल ने 21 सितंबर को बोडोफा सांस्कृतिक परिसर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने का हमारा आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। हम राज्यपाल का शांति के शहर कोकराझार में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। यह राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का कोकराझार का पहला दौरा होगा।

ज्ञात हो कि बीटीसी सीईएम ने उप सीईएम गोविंदा चंद्र बसुमतारी, कई ईएम और बीटीसी सचिव जतिन बोरा के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें बीटीआर क्षेत्र की बहु-धार्मिक और बहु-भाषीय संस्कृति, परंपरा, विरासत, संसाधन और विकास की प्रगति के बारे में जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top