बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले के जर्ज़र सड़कों का बी.टी. पैच रिपेयर का कार्य शुरू हो गया है। अब तक 3 सड़कों की कुल लम्बाई 63.7 किलोमीटर में से करीब 32.30 किलोमीटर क़ा पैच रिपेयऱ पूरा हो गया है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी. सी. वर्मा ने बताया कि, बलौदाबाजार – रिसदा – हथबंद मार्ग लम्बाई 47 किलोमीटर में से 23 किलोमीटर का पैच रिपेयर पूर्ण हो गया है। इसीतरह भाटापारा-जरौद- सुहेला -हिरमी – मोहरा मार्ग लम्बाई 14.40 किलोमीटर में से 7 किलोमीटर एवं कसडोल शहर मार्ग कुल लम्बाई 2.30 किलोमीटर का पैच रिपेयर पूर्ण हो गया है। शेष लम्बाई की पैच रिपेयर अगले माह तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में बलौदाबाजार बायपास मार्ग, नादघाट -भाटापारा -बलौदाबाजार मार्ग, कसडोल पिथौरा मार्ग, कसडोल – बल्दाकच्छाऱ मार्ग का भी बी.टी. रिपेयर शुरू हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर