Jammu & Kashmir

बीएसपी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ निकाला रोष मार्च

BSP took out a protest march against the statement of Home Minister Amit Shah

कठुआ 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी कठुआ इकाई ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ रोष मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया और इस संबंध में डीसी कठुआ को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी कठुआ इकाई के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ कॉलेज मार्ग पर एक रोष मार्च निकाल विरोध दर्ज करवाया। इसके बाद उन्होंने जिला उपयुक्त को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। हाथों में तख्तियां लिए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहब अंबेडकर का अपमान सहा नहीं जाएगा जैसे नारे लगाकर रोष मार्च निकाला। डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती के दिशा निर्देश पर आज पूरे देश में अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ सदन में दिए गए बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी के तर्ज पर कठुआ में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ शांतिपूर्वक रोष मार्च निकाला गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार गृहमंत्री अमित शाह ने हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी की है जो कि निंदनीय है, उसके लिए अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे, अन्यथा गृह मंत्रालय से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है, चुनाव के दिनों में बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर लोगों से वोट मांगते नजर आते हैं, लेकिन बाद में जीत जाने के बाद बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं जिसे बहुजन समाज पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश से अगर माफी नहीं मांगी तो देशभर में धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top