RAJASTHAN

दलितों पर अत्याचार के विरोध में बसपा ने सौंपा ज्ञापन

Alwar

अलवर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में दलित आदिवासी समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन सौंपा।

एडवोकेट राम जीवन ने बताया जब से भाजपा सरकार आई है तब से राजस्थान में दलित आदिवासी व पिछड़े समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। कहीं उनकी हत्या कर दी जाती है तो कहीं किसी का तलवार से सर काट दिया जाता है तो कहीं पुलिस द्वारा गो तस्कर के नाम पर गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। ऐसे कई मामले हैं जो राजस्थान में घटना घटित हुए है। इन सभी मामलों में आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं ताकि कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाजपा एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैं दोनों की सरकार में ही क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी में दुष्कर्म की घटनाएं, हत्या, लूटपाट सामने आई। वहीं भाजपा की सरकार में धोखाधड़ी, हत्या सहित कई संघिन मामले सामने आए हैं। इन्हीं मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए ज्ञापन दिया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा अगर इन मामलों पर रोक नहीं लगी तो बहुजन समाज पार्टी आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top