– बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी और राज्यपाल से मिलेगा एक प्रतिनिधिमंडल
– दुकानों पर नेमप्लेट लगाने को लेकर भाजपा की निंदा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कवायद तेज कर दी है। लोकसभा और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद संगठन की मजबूती के लिए बसपा नए सिरे से संगठन मजबूत कर रही है। इसी क्रम में बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने देहरादून जिला कार्यकारिणी को भंग कर जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही है।
बहुजन समाज पार्टी की मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुकानों पर नाम लिखवाकर समाज को बांटना चाहती है। बसपा इसकी घोर निंदा करती है। वहीं दुकानों पर नेमप्लेट लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बसपा प्रतिनिधिमंडल डीजीपी व राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने नगर निकाय चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। साथ ही भाजपा-कांग्रेस छोड़कर आए पवन कुमार प्रजापति, सैयद मोहम्मद खालिद समेत कई लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सत्यपाल, सत्येंद्र चोपड़ा, सूरजभान, दिग्विजय सिंह, हर्षपति, देशराज, रमेश कुमार, बिर्जेश कुमार, गोपाल शर्मा, सोनिया कुरैशी आदि मौजूद थे
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण कुमार सक्सैना