यमुनानगर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सढौरा विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी बृजपाल छप्पर की अगुवाई में थाना छप्पर से भारी संख्या में इकठ्ठा होकर जिला लघु सचिवालय पर पहुंचे। बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को सढ़ौरा विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी बृजपाल छप्पर ने बताया कि लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं बहुजन समाज के मसीहा डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति अमर्यादित और उपहासपूर्ण भाषा का प्रयोग किया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति असंवेदनीयशीलता और जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर बहुजन समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने देश के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए हैं। उनकी इस प्रकार से निंदा और अनादर का हम घोर विरोध करते हैं और यह हमारे समाज को अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रपति संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए इस मामले में उचित कदम उठाए।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग