Uttar Pradesh

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा ने भी खोला मोर्चा,शास्त्रीघाट पर प्रदर्शन

शास्त्रीघाट पर प्रदर्शन करते बसपा के कार्यकर्ता:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान के खिलाफ कांग्रेस,सपा के बाद अब बसपा ने भी मोर्चा खोल लिया है। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में बसपा के कार्यकर्ताओं ने यहां कचहरी शास्त्रीघाट पर जमकर प्रदर्शन किया। काफी समय बाद सड़क पर उतरे कार्यकताओं के निशाने पर गृहमंत्री अमित शाह रहे।

पार्टी का झंडा -बैनर लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने संविधान का अपमान, नहीं सहेंगे—नहीं सहेंगे का नारा लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में की गई टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए कम है। जब तक गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे, प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के मंडल प्रभारी अमरजीत सिंह गौतम ने की। उधर,बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्हें पश्चाताप करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top