CRIME

करंट लगने से बीएसएनल कर्मी की मौत

परिजन

महोबा 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । कबरई कस्बा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस में सफाई के बाद कचड़ा फेंकने के दौरान रैलिंग में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सोमवार को मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम कराया है ।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

जनपद की सीमा हमीरपुर जनपद के मुस्करा कस्बा के मुहाल चार थोक निवासी रामजी लाल पुत्र श्री लाल वाल्मीकि जनपद के चरखारी कस्बा स्थित बीएसएनल एक्सचेंज ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था । जहां वह रोज की भांति सोमवार को ऑफिस की सफाई कर कचड़ा फेंकने गया। इसी दौरान रैलिंग में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई है। घटना से सफाईकर्मी की पत्नी संगीता का रोड का बुरा हाल बना हुआ है । उसकी 3 संतान बताई जा रही हैं।

बीएसएनल एक्सचेंज के एसडीओ विनय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह काम से ऑफिस से बाहर गए थे तभी सूचना मिली कि आपके यहां तैनात कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है । रेलिंग को टच करते हुए गुजर रहे तारों से रेलिंग में करंट आने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi

Most Popular

To Top