
—इस वर्ष 4जी और भारत फाइबर सेवाओं का विस्तार होगा,बिजनेस एरिया के टावर अपग्रेड होंगे:महाप्रबंधक
वाराणसी,17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए वर्ष में केवल बीएसएनएल ने ही अपने फाइबर इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा दी है। इस सुविधा में उपभोक्ता वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए किसी भी जगह से अपने भारत फाइबर अकाउंट के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए विभिन्न दूरभाष केंद्रों व उपभोक्ता सेवा केंद्रों में वाई-फाई रोमिंग की सुविधा दी जा रही हैं। कई जगह यह सुविधा दी जा चुकी हैं। दुकान, अस्पताल तथा अन्य कार्यालयों में उपभोक्ता अपने मॉडम को वाई-फाई रोमिंग के लिए भी कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, ऐसा करने पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा और न ही इंटरनेट डाटा खर्च होगा। यह जानकारी शुक्रवार को बीएसएनएल के वाराणसी महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने वर्ष 2024 में बीएसएनएल की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाते हुए नए वर्ष में लक्ष्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 से ही देश में ही विकसित तकनीक से बने 4जी टावरों के संस्थापन का कार्य आरंभ हुआ। इसी वर्ष बीएसएनएल ने राज्य सरकार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी कार्यालय में फाइबर इंटरनेट कनेक्शन लगाने का कार्य आरंभ किया। साथ ही भारत फाइबर की राष्ट्रीय रोमिंग सुविधा की शुरुआत भी की। उन्होंने बताया कि फोर जी सेवाओं के आरंभ के साथ वाराणसी बिजनेस एरिया में अब तक 504 टावरों को 4जी में उच्चीकृत किया जा चुका है। वाराणसी जिले में 206 भदोही में 41 चंदौली में 53 गाजीपुर में 125 मिर्जापुर में 44 तथा सोनभद्र में 22 टावरों को 4G में अपग्रेड किया जा चुका है। भारत सरकार के सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत चंदौली में पांच मिर्जापुर में 7 और सोनभद्र में 28 नये 4जी टावर चालू किया जा चुके हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी तीन टावरों को 4जी में अपग्रेड किया जा चुका है। 4जी टावरों के संस्थापन के साथ वाराणसी बिजनेस एरिया का कुल मोबाइल डाटा ट्रैफिक गत 6 माह में दो गुने से अधिक बढ़कर 65 टीबी प्रति दिन से अधिक हो गया है। वाराणसी बिजनेस एरिया में बीते जुलाई से दिसंबर तक ढाई लाख से अधिक नए उपभोक्ता बीएसएनल से जुड़े । जिसमें 50,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने अन्य कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट किया। बीएसएनएल ने भी टैरिफ दर न बढ़ाकर उपभोक्ताओं राहत दी है।
बीएसएनल के साथ डायरेक्ट सेलिंग एजेंट बनने का मौका
महाप्रबंधक ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद जो दसवीं उत्तीर्ण हो बीएसएनल के साथ डायरेक्ट सेलिंग एजेंट के रूप में जुड़कर 6 से 15 हजार प्रति माह की अतिरिक्त कमाई कर सकता है । इसके लिए उसे 20 से 50 नए फाइबर उपभोक्ताओं को बीएसएनल से जोड़ना होगा। डायरेक्ट सेलिंग एजेंट बीएसएनएल के सिम बेचकर भी आकर्षक कमाई कर सकते हैं। नए उद्यमी जो कि सेवा क्षेत्र में आने की इच्छा रखते हैं न्यूनतम पूंजी निवेश के साथ बीएसएनएल के पार्टनर बनकर फाइबर आधारित इंटरनेट सेवाएं देते हुए अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
