West Bengal

बीएसएफ की महिला टीम का 53 दिन का राफ्टिंग अभियान : गंगासागर की ओर बढ़ा कदम

बीएसएफ

कोलकाता, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 20 सदस्यीय महिला टीम, जिसमें दो अधिकारी और ‘सपोर्ट स्टाफ’ शामिल हैं, ने एक रोमांचक राफ्टिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान गंगा नदी में गंगोत्री से गंगासागर तक के सफर को समर्पित है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देना और स्वच्छ गंगा अभियान का समर्थन करना है।

बीएसएफ की यह टीम बुधवार को अलामबाजार स्थित बीएसएफ कैंप और उलुबेरिया में एक जागरूकता शिविर में शामिल हुई। गुरुवार सुबह वे गंगासागर के अंतिम पड़ाव के लिए रवाना होंगी। इस अवसर पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल क्षेत्र के आईजी मनिंदर प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया।

दो नवंबर को गंगोत्री से शुरू हुआ यह 53 दिन का अभियान 24 दिसंबर को गंगासागर में समाप्त होने वाला है। इस अभियान के दौरान 2,500 किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है। अभियान को बीएसएफ, स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी), और कानपुर नगर जिला गंगा समिति के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

टीम ने कानपुर में रुककर शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। वहां समुदाय के साथ स्वच्छता अभियानों में भी भाग लिया। प्रयागराज में उन्होंने जल प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। हालांकि, कुम्भ मेले के लिए गंगा में बनाए गए सुरक्षा घेरे के कारण उन्हें अस्थायी रुकावटों का सामना करना पड़ा।

प्रत्येक राफ्टिंग नाव में पांच सदस्य सवार हैं। अभियान के दौरान हरीद्वार के समीप एक नाव पलट गई थी, लेकिन साथी नाविकों ने तुरंत स्थिति संभाल ली। टीम ने उत्तर भारत में गंगा में दुर्लभ डॉल्फिन और प्रवासी पक्षियों को देखने का अनुभव साझा किया।

टीम ने इस रोमांचक यात्रा को न केवल अपने साहसिक कौशल को दिखाने का अवसर बताया, बल्कि गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक माध्यम भी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top