
अगरतला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसएफ त्रिपुरा के सतर्क जवानों ने विभिन्न अभियानों में मवेशियों को बचाया और फेंसिडिल, गांजा, शराब सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत 5,85,512 रुपये आंकी गई है।
इसी तरह, बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोनामुरा के बीओपी दीपक क्षेत्र में नशा तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया और 1920 याबा टैबलेट जब्त की, जिनकी कीमत 19,20,000 रुपये आंकी गई है।
एक अन्य विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। यह कार्रवाई बैजलबाड़ी थाना क्षेत्र के लालटिला गांव में की गई, जिसमें कपड़े और पटाखों की बड़ी खेप जब्त की गई, जिनकी कुल कीमत 12,78,000 रुपये है। जब किए गए सामानों को स्थानीय पुलिस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दी गई।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
