Assam

बीएसएफ त्रिपुरा ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के प्रयासों को किया विफल

बीएसएफ त्रिपुरा द्वारा भारत बांग्लादेश सीमा पर जब्त किए गए तस्करी के सामानों की तस्वीर।

अगरतला, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीएसएफ त्रिपुरा की सतर्क टुकड़ियों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को विफल करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने मवेशियों को बचाया और गांजा, चीनी, दवाएं जैसे तस्करी के सामान जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख 10 हजार 671 रुपये है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर तैनात जवानों ने हाल के दिनों में तस्करी के कई प्रयासों को नाकाम कर दिया है। इनमें मवेशियों की तस्करी रोकना और गांजा, चीनी और दवाओं जैसे निषिद्ध सामान को जब्त करना शामिल है। यह सामान भारत से बांग्लादेश भेजे जाने वाले थे।

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ लगातार सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

बीएसएफ ने सीमा सुरक्षा और तस्करी रोकथाम के लिए अपने अभियान को और तेज करने का संकल्प जताया है। इसके साथ ही, सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों से सहयोग की अपील की गई है ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top